मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत पीएचसी में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
मशरक (सारण)मातृ मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बुधवार को दो दर्जन से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान को लेकर पीएचसी में आकर्षक तरीके से सजाकर स्टॉल लगाया गया।गर्भवती महिलाओं को जांच कर उन्हें उन सारी बातों की जानकारी दी गई, जो गर्भधारण से लेकर सुरक्षित प्रसव तक सावधानी बरती जाती है। अस्पताल प्रबंधक परवेज रजा ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है। रुटीन इलाज को छोड़कर इस अभियान के तहत अब गर्भवती महिलाओं का गर्भ ठहरने से लेकर सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। शिविर में द्वितीय एवं तिमाही गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया। शिविर में जांच किये गये दो दर्जन से ज्यादा गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लाबीन, बीपी व अन्य प्रकार की कमी पायी गई। मौके पर प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत गर्भ ठहरने से लेकर डिलेवरी होने तक महिलाओं की निःशुल्क देख रेख अस्पताल द्वारा किया जा रहा है सभी महिलाओं की स्वास्थय जांच की जाती है। जांच शिविर में डॉ अनंत नारायण कश्यप, एकाउंटेंट जगनारायण,गीता देवी,पूजा कुमारी,लीला देवी के साथ आधा दर्जन एएनएम सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। जांच शिविर में महिलाओं को अंडा, केला सहित खाद्य सामाग्री वितरित की गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं की जांच में ब्लड प्रेशर, वजन, एचआईवी, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच की गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा