बाढ़ प्रभावित महिलाओं ने सहायता राशि के लिए सीओ कार्यालय का किया घेराव
मशरक अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार की सुबह दुरगौली पंचायत की बाढ़ प्रभावित इलाकों की महिलाओं ने सरकार द्वारा घोषित बाढ़ सहायता राशि नही मिलने और धांधली के मुद्दे पर अंचल कार्यालय परिसर के गेट पर जमकर हंगामा किया। मौके पर महिलाओं के तरफ से उनकी अगुवाई लोक जनशक्ति पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकार द्वारा घोषित सहायता राशि देने मे पंचायतों के मुखिया द्वारा अपने चहेतों को ही सहायता राशि का फार्म जमा कराया गया। वही दुरगौली पंचायत में मुखिया की मनमानी और दबंगई से बहुत सारे लोगों का फार्म छोड़ दिया है जिसमें हमने सभी वंचितों का जीआर फार्म भरकर अंचल कार्यालय में जमा कराया पर आज तक उस मामले में कोई भी कारवाई आपके तरफ से नही की गई। बाढ़ प्रभावित इलाकों की महिलाओं द्वारा अंचल कार्यालय परिसर में घंटों नारेबाजी कर कार्यालय गेट पर कब्जा जमा लिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना पुलिस जमादार श्याम बिहारी पांडेय,अशोक चौधरी ने हंगामा कर रही महिलाओं को समझाना चाहा पर महिलाओं की नारेबाजी के आगे कुछ घंटों के लिए अफरा तफरी मची रही। मामले में सीओ ललित कुमार सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष समेत महिलाओं को बताया कि मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है यदि ऐसी धाधली पायी गई तो कारवाई की जाएगी। मौके पर लोजपा महासचिव अनूप कुमार तिवारी , मसरख पश्चिमी पंचायत अध्यक्ष चितरंजन श्रीवास्तव, मसरख पूर्वी पंचायत अध्यक्ष जय कांत कुमार सिंह, लोजपा पंचायत अध्यक्ष दुरगौली मनिंदर प्रसाद कुशवाहा, विमल देवी, राज मोहना देवी, मीना देवी, शांति देवी, बसंती देवी, मालती देवी, कमलावती देवी,
सैदा बेगम, ज्ञांती देवी,अनीता देवी,रुकसाना खातून,रेखा देवी,ममता देवी,मीरा देवी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा