बनियापुर मे अवैध स्कूल फी की वसूली का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार के शैक्षणिक संस्थानों मे छात्रों से मनमाने तरीक़े से अवैध स्कूल शुल्क वसूलने का मामला अक्सर सुर्खयों आते रहता है। एक ऐसा ही मामला बनियापुर प्रखण्ड के श्रीलाल धर्मनाथ प्रसाद उच्च विद्यालय कंहौली से प्रकाश में आया है। जहां के कार्यरत किरानी ने छात्रों से विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए 200 से 300 रुपया तक का अवैध शुल्क का मांग किया। छात्रों द्वारा अवैध शुल्क नही दिये जाने पर एस एल सी देने से मना कर दिया गया। इस मामले का संज्ञान लेते हुए बनियापुर विधान सभा के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोसल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या मे स्कूल के प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानाध्यापक के समक्ष कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराया गया। मालूम हो कि अभी अभी मैट्रिक परीक्षा का फार्म भरते समय अनुसूचित जाति के छात्रों से 830 की जगह 970 रुपया वसूलने का मामला भी सामने आया था। अन्य कई प्रकार के इस स्कूल के अनुशासन से संबंधित शिकायते आती रहती है। अवैध स्कूल फी का विरोध करने वालों में आम आदमी पार्टी के सुरेंदर यादव, मिथिलेश चौधरी, शमशाद अली, राजेन्द्र यादव, शंकर राय, परमात्मा राय,उपेंद्र चौधरी आदि विद्यार्थी शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा