सात निश्चय शहरी नल-जल व गली-नाली योजना के तहत नपं के सभी वार्डों में तेजी से हुए हैं कार्य: रंजीत कुमार सिंह
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत में 4000 शौचालयों का कराया गया निर्माण
वीरेश सिंह/केके सेंगर
छपरा (सारण)। सात निश्चय शहरी नल-जल और गली-नाली योजना के तहत एकमा बाजार नगर पंचायत के सभी वार्डों में तेजी से काम हुआ है। वहीं कुछ वार्डों में नल-जल और गली-नाली की योजना का कार्य अभी प्रगति पर है। वैश्विक कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन से कुछ लोक कल्याणकारी व विकास कार्यों के निष्पादन की रफ्तार में कमी आयी है।
यह बात एकमा बाजार नगर पंचायत के चेयरमैन अनामिका देवी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह उर्फ युगूल सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत तेजी से पात्र लाभुकों के आवास का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत एकमा नगर पंचायत में निर्धारित लक्ष्य के तहत 4000 शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया है। साथ ही मास्क का वितरण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किया गया है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि एकमा-ताजपुर-डुमाईगढ सड़क नगर पंचायत एरिया की देखरेख कज बाहर है। यह सड़क पीडब्ल्यूडी और आरईएस के अंतर्गत आती है। इसलिए चाहते हुए भी नगर पंचायत की ओर से इसकी मरम्मत के लिए धन खर्च नहीं किया जा सका है।
उन्होंने कहा कि बावजूद इसके निजी फंड से इस सड़क के गड्ढों को भरवाने की पहल की गई है। श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एकमा थाने में स्थित अग्निशमन विभाग की दमकल वाहन के द्वारा नगर पंचायत के सभी वार्डों में, बाजार की सभी सड़कों पर, गली-मोहल्लों की सड़कों पर सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया है। जिसका नतीजा है कि एकमा नगर पंचायत बाजार में कोरोना संक्रमण काफी हद तक नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि एकमा नगर पंचायत बाजार को बिहार के आदर्श नगर पंचायत के रूप में स्थापित कराना चेयरमैन की प्राथमिकता है। इस क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कर नगर वासियों को सभी नगरीय सुविधाओं को उपलब्ध कराना मेरी कार्यकाल की पहचान होगी। वहीं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यालय परिसर में स्थित जल मीनार की मोटर व पाइप लाइन में तकनीकी खराबी आ गई है। जिसके चलते जलापूर्ति नहीं हो पा रही है। इसकी मरम्मति के लिए विभागीय पत्राचार किया गया है। इसकी मरम्मत के बाद संबंधित क्षेत्र के लोगों को भी इस जल मीनार से पूर्व की तरह जलापूर्ति की सुविधा मिलने लगेगी। श्री सिंह ने कहा कि अन्य सभी स्थानों पर जलापूर्ति हो रही है। कुछ वार्डों में जलापूर्ति हेतु नल जल योजना के तहत कार्य प्रगति पर है। इसलिए वहां जलापूर्ति की व्यवस्था बाधित हुई है। नगर पंचायत के सभी वार्डों में विभिन्न स्थानों पर स्थापित पानी टंकियों के द्वारा जलापूर्ति की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने महसूस किया कि एकमा नगर पंचायत बाजार में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में कोरोना काल में विकास कार्यों की प्रगति की रफ्तार में कमी आई है। बावजूद इसके कई विकास कार्यों का टेंडर हो चुका है। कुछ की टेंडर होने की प्रक्रिया चल रही है शीघ्र ही सभी विकास कार्यों को अंतिम रूप देकर नगर वासियों को सभी तरह की बुनियादी नगरीय सुविधाओं से परिपूर्ण कराया जाएगा। इस अवसर पर नगर पंचायत के चेयरमैन अनामिका देवी, कार्यपालक पदाधिकारी, कुछ वार्ड पार्षद सहित अन्य नगर पंचायत कर्मी भी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा