पानापुर व तरैया के विभिन्न गांवों में संगम बाबा ने जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी

- बाढ़ सहायता राशि से अभी भी काफी लोग वंचित: मुखिया
- आधा दर्जन गांवों में संगम बाबा ने बांटी राहत सामग्री
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया/पानापुर (सारण)। बाढ़ प्रभावित इलाकों के लगभग सभी लोग अब अपने घरों को लौट चुके हैं। लेकिन सरकार के द्वारा निर्धारित बाढ़ सहायता की राशि सभी प्रभावित लोंगो को नहीं मिल पायी है। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने तरैया के पचरौर, नेवारी, मुरलीपुर, सिरमी में जनसंपर्क व पानापुर के कोंध पंचायत के भगवानपुर, धेनुकी, रामपुर खरौनी में राहत सामग्री का वितरण करते हुए कही। लोगों का आरोप है कि सरकार 2017 के बाढ़ पीड़ित परिवार के डाटा के हिसाब से राशि हस्तांतरित कर रही हैं। लेकिन नए परिवारों को सहायता राशि के लिए बार-बार अंचल कार्यालय पर चक्कर लगाने के बाद भी उसका निदान नहीं हो पा रहा है। वहीं संगम बाबा ने बताया कि सरकार को नए सिरे से सर्वेक्षण करा कर तुरंत छूटे परिवारों को सहायता राशि मुहैया कराना चाहिए। इस मौके पर साहेब यादव, पिंटू यादव, गुड्डू राय, शाहबाज आलम, अर्जुन राय, शंकर सिंह, महेश्वर राय, पिन्टू राय, छोटा बाबा आदि मौजूद रहे।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम