दिवंगत पिता को जल अर्पण करने गए पुत्र की नदी में डूब कर मौत
- स्नातक अंतिम वर्ष का छात्र था दीपक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। पितृ पक्ष को लेकर दिवंगत पिता की आत्मा को जल अर्पण करने गए पुत्र की बुधवार को दहा नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी स्व. अनिल प्रसाद का इकलौता पुत्र दीपक कुमार कुशवाहा (22) बताया गया है।मौत की सूचना मिलते ही नदी किनारे भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।जानकारी के बाद ग्रामीणों के घण्टो के अथक प्रयास से शव को नदी से निकाला गया। आनन-फानन में एकमा स्थित डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि मृतक अपने पिता की मृत आत्मा को जल अर्पण करने गया था। नदी में स्नान करने के दौरान उसका पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में जाने से डूब गया। बताया गया है कि उसके पिता की मौत लगभग 20 वर्ष पहले ही हो चुकी है। पुत्र के असामयिक मौत से आहत माता चिंता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। उसके करुणानिधि हृदयविदार विलाप से पूरा माहौल गमगीन है। मृतक का ननिहाल दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के अरियांव गांव में था। घटना पर शोक व्यक्त करते हुए शीतलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि दीपक स्नातक फाईनल ईयर का छात्र था। वह बहुत ही होनहार व हंसमुख स्वभाव का लड़का था। बचपन में ही उसके सर से पिता का साया उठ गया था। घर परिवार की जिम्मेवारी उसके ही कंधों पर थी।परिजनों को उससे काफी उम्मीद बंधी थी। लेकिन होनी को कौन टाल सकता है? विधाता को कुछ और ही मंजूर था। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई गयूर अली असद ने अपने दल बल के साथ महम्मदपुर गांव पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन