जनसहयोग से हुआ घड़ी मिस्त्री के पत्नी के पार्थिव शरीर का दाह-संस्कार
केके सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र में गोड़ा पर निवासी तथा आर्थिक दृष्टि से बेहद कमजोर एक घड़ी मिस्त्री बहारन साह की पत्नी श्यामा देवी का बुधवार को असामयिक निधन हो गया। उसकी पत्नी का दाह संस्कार अनुभव जिंदगी का सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से शाम को किया गया। बता दें कि इसी घड़ी मिस्त्री की गुमटी को पिछले दिनों असामाजिक तत्वों ने आग लगाकर जला दिया था। तब भी ग्रुप द्वारा आर्थिक मदद भी की गई थी। इस सोशल मीडिया ग्रुप के सदस्य रिंकू सिंह ने अपनी दुकान में बहारन साह की दुकान स्थापित कराया था। पत्रकार मनोज कुमार सिंह, संजीव शर्मा व वीरेश सिंह ने बताया कि आर्थिक रुप से कमजोर मिस्त्री की पत्नी के दाह संस्कार हेतु ग्रुप के सम्मानित सदस्य सारण निकाय एमएलसी पद के प्रत्यासी सुधांशु रंजन द्वारा 1500 रुपये की सहयोग राशि तत्काल परिजन के पास पहुंचाई गई। इसी प्रकार डुमरी निवासी समाजसेवी अरविन्द सिंह द्वारा 500 रुपये उनके घर पहुंचाया गया। जबकि डुमरी पंचायत के मुखिया संजीत कुमार द्वारा भी 500 रुपये का सहयोग किया गया। अन्य लोगों ने भी आर्थिक मदद किया। जिससे ससमय दाह संस्कार सम्पन्न कराया जा सका। इस पहल की क्षेत्रीय लोगों ने सराहना की है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन