बेरोजगारी के खिलाफ राजद नेता सुनील राय ने जलाया लालटेन
अमनौर(सारण)। बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजश्वी यादव के आह्वान पर बेरोजगारी के खिलाफ अमनौर के विभिन्न गांव में राजद कार्यकर्ताओ ने बेरोजगारी के खिलाफ लालटेन मोमबती जलाया। राजद के जिला अध्यक्ष पूर्व प्रमुख सुनील राय ने बुधवार की रात नौ बज के नौ मिनट पर शिकारपुर गांव में अपने दर्जनो कार्यकर्ताओ के साथ लालटेन व मोमबती जलाया। वही प्रखंड अध्यक्ष विकाश कुमार महतो ने अमनौर डीह गांव में बेरोजगारी के खिलाफ मोमबती और लालटेन जलाया। राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि बेरोजगारी को लेकर जिस प्रकार से सभी वर्ग के युवाओ ने लालटेन जलाया है यह ऐतिहासिक रूप से यह सफल रहा। कहा कि भाजपा जदयू की सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। रोजगार के सभी सेक्टर निजी हाथों में बेच रहे है। बिहार बेरोजगारी का हब बन गया है। बिहार में युवा मुख्यमंत्री होंगे तो युवाओं के बेरोजगारी दूर होगी। डबल इंजन की सरकार कोरोना के भय दिखाा छह माह से बिहार के युवाओ को घर पर बैठाए हुए। इस दौरान मुखिया बिंदेश्वरी राय, राकेश यादव, मुकेश राय, शैलेन्द्र राय, नितेश शर्मा, रणधीर कुमार, भुवर यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा