बनियापुर में चिमनी पर सो रहे युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बनियापुर(सारण)। चिमनी पर सोए युवक की हत्या अपराधियो ने कर दी। घटना बुधबार की देर रात्रि की बताई जाती है। युवक का शव बनियापुर-जलालपुर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जुरन छपरा सरेह से बरामद किया गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिहरपुर गांव निवासी व चिमनी संचालक जयश्री कुंवर का 25 वर्षीय पुत्र मनु कुमार बुधवार की रात्रि 10 बजे के करीब खाना खाकर गांव के ही सीमान पर स्थित अपने चिमनी पर सोने चला गया। जब सुबह में घर नही लौटा तो परिवार के लोगों ने मोबाईल पर संपर्क करना चाहा। इस दौरान मोबाईल लगातर स्विच ऑफ बता रहा था। जिसके बाद परिजन चिमनी पर पहुँचे तो युवक बिछावन पर नही था। इस बीच स्थानीय लोगों में युवक के अपहरण होने की भी चर्चा जोरशोर से होने लगी। मौके पर उपस्थित लोगों द्वारा युवक की खोजबीन शुरू की गई तो चिमनी से लगभग 400 मीटर के दूरी पर स्थित चंवर के समीप से युवक का चप्पल मिला। जिसके बाद खोजबीन के क्रम में युवक का शव औंधेमुँह पानी मे गिरा बरामद किया गया।
युवक का शव मिलने की सूचना पर घटना स्थल पर सैकड़ो लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई। मामले की सूचना पर बनियापुर थानाध्यक्ष रीतेश मिश्र पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच मामले की जांच-पड़ताल में जुटे। तबतक सीमावर्ती जलालपुर थाने की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुँच गई। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया और वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। बाद में सदर एसडीपीओ के पहुँचने के बाद लोगों को समझा-बुझाकर कर शांत कराया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। युवक की हत्या के कारणों की स्पष्ठ जानकारी नही मिल सकी है। मगर स्थानीय लोगों में पुरानी रजिंश को लेकर घटना को अंजाम दिए जाने की चर्चा जोरो पर है। हालांकि मृत युवक के शरीर पर कोई जख्म का भी निशान नहीं था। जिससे स्पष्ठ नहीं हो पा रहा है कि हत्या किस प्रकार से की गई। बहरहाल पुलिस जांच को आधार बनाकर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा