बनियापुर में चिमनी भट्ठा पर सोने गये युवक की हत्या, मुंह-नाक बंदकर हत्या करने की हो रही चर्चा, सदमें परिजन
संजय सिंह की रिपोर्ट
बनियापुर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी 25 वर्षीय मनु कुमार की हत्या की सुचना घटना स्थल सहित आस पास के क्षेत्रो मे तेजी से फैली और देखते ही देखते अहले सुबह होने के बावजूद शव बरामदगी स्थल पर हजारो महिला पुरूष की भिड़ इकठा हो गई. घटना को लेकर उपस्थित लोगो मे कई तरह की र्चचा व्याप्त रही.
परिजनो को नही हो रहा था भरोसा
जो युवक बुधवार की रात्री घर से खाना खाकर पड़ोसी गांव स्थित अपने चिमनी भठा पर सोने जाने की बात कह घर से निकला वो अब इस दुनिया मे नही रहा पर परिजनो को सहजता से भरोसा नही हो रहा था. परिजनो के चित्कार से गांव सहित पुरे मुहल्ले का माहैल गमगीन बना रहा. परिजनो के चित्कार के आगे उपस्थित लोग बेवश दिख रहे थे और ढ़ाढ़स बंधाने की भी साहस नही जुटा पा रहे थे.
जिवित्का पर्व से उठा भरोसा
जिस पुत्र की सलामती के लिए मां जिवित्का अनुष्ठान की तैयारी मे जुटी थी उसी पुत्र की मृत्यु की सुचना सुन मां के पैरो तले जमीन खिसक गई और दहाड़ मार कर रो रही मां बार बार पुछ रही थी की आखिर मेरे अनुष्ठान मे ऐसी क्या चुक थी जिसकी इतनी बड़ी सजा मिली जिसका जबाब उपस्थित लोगो के पास नही था.
मृतक हंसमुख मिलनसार प्रवृति का था
उपस्थित लोगो का कहना था की मृतक काफी ही हंसमुख मिलनसार प्रवृति का था.लोगो के सुख दुख मे शामिल होना उसके फितरत मे शामिल था. मृतक का किसी के साथ विवाद तो दुर किसी के साथ उंची अवाज मे बात भी नही भी नही करता था. मृतक की व्यवहार कुशलता की र्चचा उपस्थित लोगो के जुंबा पर थी और उपस्थित सभी लोग कहते देखे गये की मृतक एक काफी भी अच्छा युवक था और उसकी हत्या क्यो की गई की र्चचा जोरो पर थी.
किस तरह से दी गई घटना को अंजाम
मृतक के शरीर पर किसी तरह के जख्म का निशान नही था जिससे घटना को किस तरह अंजाम दिया गया का आकलन करना मुश्किल हो रहा था.गले पर सुजन का निशान एंव नाक से खुन निकलने का दाग दिख रहा था। जिससे उपस्थित लोग अनुमान लगा रहे थे की गला दबा या नाक दाब घटना को अंजाम दिया गया हो.
घटना स्थल पर तीन थाने की पुलिस पंहुची
घटना की सुचना पर बनियापुर,जलालपुर एंव नगरा थाने की पुलिस पंहुच अनुसंधान मे जुटी वही सदर डीएसपी पंहुच घटना के सवंध मे जानकारी लेते हुए अनुंसंधान मे जुटी पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया.अनुसंधान मे जुटी पुलिस ने अपराधियो तक पंहुचने के लिए खोजी कुत्ता लगाया मगर खोजी कुत्ता जूरन छपरा जटू ब्रह्म बाबा के पास जाकर रूक गया.
मृतक ही था पिता का सहारा
मृतक दो भाई एंव एक बहन मे सबसे छोटा था.बड़ा भाई एमबीबीएस की पढ़ाई कर दिल्ली मे प्रैक्टीस एंव नैकरी करता था जबकी मृतक बीटेक की पढ़ाई कर पिता की चिमनी भठा सहित अन्य व्यवसाय मे सहयोग करता था.पुत्र की मृत्यु के बाद पिता अपने को वेवश एंव असहाय महसूस करते दिखे वही सहारा छीनने का र्दद पिता के चेहरे से परिलक्षित हो रहा था.


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन