पुत्र के दीर्घयु के लिए महिलाओं ने धुमधाम से किया जीउतिया का त्योहार
संजय सिंह की रिपोर्ट
बनियापुर(सारण)। पुत्र के दीर्घायु एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना के साथ गुरुवार को प्रखंड के प्रायः सभी इलाकों में धूम-धाम के साथ महिलाओ ने जीवित्पुत्रिका व्रत का अनुष्ठान किया। नदी एवं जलाशयों पर पहुँच महिलाओ ने स्नान-ध्यान कर पितरो को प्रसन्न करने की लिये तेल-खरी भी अर्पण किया। साथ ही पूर्व काल के राजा जिमुतवाहन की कुशनिर्मित मूर्ति मिट्टी के वर्तन में स्थापित कर पूजा की गई। शास्त्री बृजभूषण पाण्डेय ने बताया की आश्विन महीने के कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि को निर्जला उपवास रहने के बाद नवमी तिथि में पारण करने से व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है। पारण के दिन(मातृनवमी)को अपने माता के हाथ से बने भोज्य पदार्थ खाने से पुत्र दीर्घायु और सौभाग्यशाली होते है। हालांकि सुबह में बादल छाए रहने से मौसम सुहाना रहा।मगर दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी बढ़ने से निर्जला उपवास रहने को लेकर महिलाओ को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।चंद्रावती देवी,बच्ची देवी,कौशल्या देवी,कलावती देवी,मीरा देवी सहित कई बुजुर्ग महिलाओ ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया की प्रायः जिउतिया के दिन वारिस होती है।जिससे मौसम ठंडा बना रहता है,और व्रतधारी महिलाओ को राहत मिलती है।मगर इस वर्ष मौसम के प्रतिकूल होने और उमस भरी गर्मी को लेकर व्रती काफी हलकान दिखे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन