जालसाजी : आयुष्मान भारत योजना में आयुष्मान मित्र की हो रही है फर्जी बहाली
छपरा : गरीब, कमजोर एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए सरकार के द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में आयुष्मान मित्र के पद पर बहाली के नाम पर जालसाजी का खुलासा शनिवार को हुआ। जिले के मांझी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान मित्र के पद पर योगदान करने के लिए एक युवक ज्वाइनिंग लेटर लेकर पहुंचा। यह देख कर वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य प्रबंधक भौंचक रह गये । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इसकी जानकारी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के प्रमंडलीय समन्वयक संजय कुमार को दी। समन्वयक ने अभ्यर्थियों के ज्वाइनिंग लेटर मंगवाया तथा राज्य मुख्यालय के अधिकारियों को इस विषय में जानकारी दी तो, पता चला कि इस योजना के तहत आयुष्मान मित्र के पद पर किसी तरह की बहाली नहीं हो रही है और ना ही इस तरह का कोई पद सृजित है। अधिकारियों ने बताया कि आरोग्य मित्र के पद है, जिस पर बहाली की अलग से कोई योजना है। पहले से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डाटा ऑपरेटरों को ही आरोग्य मित्र के पद पर काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। आरोग्य मित्र की न तो बहाली हुई है और न होगी । आयुष्मान मित्र का कोई पद नहीं है। समन्वयक ने बताया कि फर्जी बहाली का लेटर लेकर आए अभ्यर्थियों को जिला मुख्यालय बुलाया गया है तथा उनसे प्राप्त अभिलेखों के आधार पर जांच की जा रही है। साथ ही उनकी बहाली करने वाले गिरोह के सदस्यों को चिन्हित किया जा रहा है । इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने के लिए राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के अधिकारियों से मार्गदर्शन के लिए पत्र भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तक बहाली के नाम पर बेरोजगार युवकों को गुमराह कर ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके लिए आवश्यक साक्ष्य जुटाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जॉइनिंग लेटर लेकर पहुंचे युवक का नाम बलिराम कुमार यादव है तथा उसके पिता का नाम व्यास यादव है। उस पर उसका पूरा पता नहीं है । उसे एकमा प्रखंड में योगदान करने के लिए फर्जी पत्र दिया गया था, लेकिन वह मांझी में योगदान करने पहुंचा था । इसी तरह सदर हॉस्पिटल में रजनीश कुमार यादव, छपरा सदर प्रखंड में अमन कुमार सिंह, मढौरा में रीना कुमारी, सोनपुर में सुनील कुमार पासवान, मांझी में अंजनी कुमारी, दिघवारा में रंजीत कुमार पंडित, रिविलगंज में अमलेश कुमार सिंह, परसा में राहुल कुमार, बनियापुर में विकास कुमार श्रीवास्तव, अमनौर में मिंटू सिंह, मकेर में मुकेश कुमार राय, गरखा में शिवजी कुमार भगत, दरियापुर में सूरज महतो, जलालपुर में राजेंद्र मांझी, पानापुर में अजीम अंसारी, लहलादपुर में राहुल कुमार नामक युवक के नाम से जॉइनिंग लेटर जारी किया गया है। यह सूची बलिराम कुमार यादव के पास से पाया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा