छपरा में डीआरसीसी के कर्मचारी को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, पीएमसीएच रेफर
छपरा(सारण)। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे छपरा जंक्शन से सटे उत्तर बिन टोलिया रोड स्थित डीआरसीसी सेंटर में कार्यरत एक कर्मचारी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर शनिवार की रात को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे इलाज के लिए मुफस्सिल थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में डयूटी पर तैनात डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक निवासी मोतीलाल मांझी के 20 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार को पीठ में गोली लगी है, जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि गोली मारने वालों के बारे में पता नहीं चला है तथा घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। घायल के बेहोश होने के कारण उसका बयान दर्ज नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर इसकी जांच कर रही है।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क