छपरा में प्रेम प्रसंग में चाकू मारकर युवक को किया घायल, पीएमसीएच रेफर
छपरा(सारण)। जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में प्रेम प्रसंग के विवाद में शुक्रवार की देर रात को चाकू मारकर एक युवक को घायल कर दिया गया। घायल युवक को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। युवक को चाकू पेट में लगी है, जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक कादीपुर गांव के पंचम राय के पुत्र 20 वर्षीय रोहित कुमार है। घायल युवक के बेहोश होने के कारण उसका बयान दर्ज नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल का बयान दर्ज नहीं होने के कारण घटना के कारणों तथा चाकू मारने वालों के बारे में सही जानकारी नहीं मिल सका है। पुलिस घायल युवक का बयान आने का इंतजार कर रही है।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क