छपरा में प्रेम प्रसंग में चाकू मारकर युवक को किया घायल, पीएमसीएच रेफर
छपरा(सारण)। जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में प्रेम प्रसंग के विवाद में शुक्रवार की देर रात को चाकू मारकर एक युवक को घायल कर दिया गया। घायल युवक को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। युवक को चाकू पेट में लगी है, जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक कादीपुर गांव के पंचम राय के पुत्र 20 वर्षीय रोहित कुमार है। घायल युवक के बेहोश होने के कारण उसका बयान दर्ज नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल का बयान दर्ज नहीं होने के कारण घटना के कारणों तथा चाकू मारने वालों के बारे में सही जानकारी नहीं मिल सका है। पुलिस घायल युवक का बयान आने का इंतजार कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी