रसूलपुर में कैशपार फाइनेंस ने बांटी बाढ़ राहत सामग्री
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
रसूलपुर (सारण)। स्थानीय चट्टी पर चैनपुर रोड में कैशपार माइक्रो फाइनेंस कम्पनी द्वारा चपरैठी व मोहम्मदपुर गांव के ढाई दर्जन बाढ पीड़ित परिवारों के बीच खाद्यान्न आदि राहत सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर असिस्टेंट डिप्टी आफिसर राम मिलन मिश्रा ने कहा कि कैशपार बैंक ग्रामीणों के दुख सुख में हमेशा साथ है। रीजनल मैनेजर अफजल अली अंसारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कम्पनी बड़े पैमाने पर आसान किश्तों पर लोन उपलब्ध करा रही है।यह सुविधा होम टू होम उनके कर्मी पहुंचा रहे हैं।संचालन ब्रांच मैनेजर आनंद कुमार व सेंटर मैनेजर सुधाकर यादव ने किया। इस मौके पररीजनल ऑडिट मैनेजर, अभिषेक कुमार सिंह, क्लस्टर हेड रमेश कुमार, एरिया रिस्क ऑफिसर विकाश सिंह, ब्रांच मैनेजर आनंद कुमार सेंटर मैनेजर सुधाकर यादव, विजय कुमार, संध्या कुमारी, ममता कुमारी, आरती कुमारी आदि मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा