राजद ने लालटेन, मोमबत्ती व दिए जला कर बेरोजगारी व निजीकरण का किया विरोध
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार प्रदेश राजद तथा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर सारण जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय सहित जिले के सभी राजद विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्षों सहित राजद के पदाधिकारियों, नेताओं, भावी विधानसभा प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने अपने आवासों पर बढ़ती बेरोज़गारी एवं निजीकरण के खिलाफ रात्रि 9 बजे से 9 मिनट तक लालटेन, मोमबत्ती एवं दिए जलाकर एनडीए सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किए।
इसी क्रम में मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय एवं तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने संयुक्त रूप से कहा कि डबल इंजन की सरकार चलाने वाले नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने 15 वर्षों के शासन में बिहार को बेरोजगारी का हब बना दिया है। बिहार के पढे लिखे नौजवान रोजगार की मांग करते हैं, तो निरंकुश सरकार के मुखिया नीतीश कुमार लाठी व डंडे के द्वारा बर्बरता पूर्ण तरीके से पिटवाने का काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में बेंच कर देश के नौजवानों का गला घोंट रही है। इसी क्रम में एकमा नगर पंचायत के राजापुर के टोला स्थित भावी राजद प्रत्याशी श्रीकांत यादव के आवास परिसर में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुधवार की रात नौ बजे से नौ मिनट तक लालटेन व दिए जलाकर केन्द्र व राज्य सरकार के विरुद्ध अपनी नाराजगी जताई।
इस दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव, राजद नेता श्रीकांत यादव, सुभाष प्रसाद यादव, अहमद अली, नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, जाकिर अंसारी, रवि कुमार महतो, आजाद प्रसाद, रविन्द्र सिंह, अवधेश यादव, जितेंद्र यादव, अन्नू उपाध्याय आदि शामिल हुए। इसी क्रम में राजद नेता देवकुमार सिंह, नागेंद्र कुमार सिंह, रंजीत सिंह, रुपेश कुमार छोटू आदि ने भी अपने-अपने आवास पर अपने समर्थकों के साथ लालटेन लगाकर एनडीए गठबंधन की सरकार की नीतियों का विरोध किया।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन