तरैया एसबीआई बैंक में फिर एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव
- तरैया थाना के एक पुलिसकर्मी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। कोरोना संक्रमण अब तरैया में भी अपना पैर पसारने लगा है। तरैया रेफरल अस्पताल व एसबीआई बैंक परिसर में गुरुवार को कोविड-19 जांच के दौरान एसबीआई बैंक के एक कर्मी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। वहीं तरैया थाने के भी एक पुलिसकर्मी का भी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही हड़कम्प मचा गया है। क्षेत्र में इसकी चर्चा जोरों पर हैं। जानकारी देते हुए तरैया रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक नवाब अख़्तर जिलानी ने बताया कि गुरुवार को अस्पताल व बैंक परिसर में लगे कैम्प में रेपिड कीट से 116 लोगों का कोविड-19 जांच किया गया। जिसमें एक बैंक कर्मी, एक पुलिस कर्मी व एक तरैया बाजार के निवासी का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं एक दिन पूर्व तरैया क्षेत्र के एक ही परिवार में 10 सदस्यों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। कोरोना महामारी काफी तेजी के साथ फैल रहा है। बावजूद लोगों में डर नहीं दिख रहा है। एसबीआई बैंक, पीएनबी बैंक, सीएसपी केंद्रों, दवा दुकानें, किराना दुकानें, मीट – मछली के दुकानों पर बिना मास्क व बिना समाजिक दूरी के लोग एक दूसरे के शरीर से धक्का मुक्की व खरीदारी करते देखे जा रहे है। वहीं दुकानदार भी बिना मास्क के दुकानों पर बैठे नजर आ रहे है। एसबीआई बैंक के एक पदाधिकारी 27 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव हुए थे। उसके बाद 27 अगस्त को बैंक के तीन कर्मियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। वहीं आज एक और बैंककर्मी का रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब लोग बैंक में जाने से कतरा रहे है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी