तरैया से राजद के टिकट पर राजू रंजन ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। अभी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है। बावजूद क्षेत्र में नेताओं की जनसंपर्क अभियान शुरू है। कोई निर्दलीय तो कोई अपने आप को पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहें हैं। इसी क्रम में तरैया विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों की होड़ लगी हुई है। रामबाग लक्ष्मी रानी लाइन होटल पर गुरुवार को राजू रंजन यादव ने आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ने का दावा ठैखते हुए घोषणा किया। श्री यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के द्वारा टिकट देने का आश्वासन मिल चुका है। चुनाव की घोषणा के साथ ही श्री यादव ने क्षेत्र भ्रमण का कार्य प्रारंभ कर लोगों से जनसंपर्क में जुट गए हैं। श्री यादव अपने को राजद के सक्रिय कार्यकर्ता बताते हुए राजद के सच्चे सिपाही के रूप में कार्य करने के साथ कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क में जुटे रहने की बात कही। आगें उन्होंने कहा कि तरैया कि स्थित काफी दयनीय हो गई हैं। स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था काफी लचर हो गई हैं। इस मौके पर गणेश राय, मुन्ना यादव, डॉ. सत्यनारायण प्रसाद यादव, शंभु राय, पिकू कुमार, जितेंद्र राय, विकास, वैभव, विवेकानन्द यादव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा