लूट के ट्रैक्टर के साथ दो गिरफ्तार, नौ नामजद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। गौरा ओपी थाना क्षेत्र से लूटी गयी ट्रैक्टर को तरैया थाना पुलिस ने फरीदपूरा गांव से बरामद कर लिया। वहीं ट्रैक्टर व ट्रेलर के साथ दो व्यक्तियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने एक प्राथमिकी दर्ज किया है। जिसमें कहा गया है कि गौरा ओपी से लूटी गई ट्रैक्टर को तरैया के पट्टी पचौड़र गांव निवासी संजय पंडित के घर से बरामद किया गया। फरीदपूरा गांव निवासी हरिलाल शर्मा के यहां से ट्रेलर बरामद किया गया।
इस मौके पर संजय पंडित व हरिलाल शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं फरीदपूरा गांव निवासी मुकेश सिंह उर्फ नन्हकी, पट्टी पचौड़र हरदयाल राय समेत बनियापुर थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी डब्लू सिंह, गौरा ओपी के हथिसार गांव निवासी अमीर अली, निकेश कुमार, राजीव प्रताप सिंह, मुफसिल थाना क्षेत्र साढ़ा ढाला निवासी अंकुश कुमार को आरोपित किया गया है। गौरा ओपी के प्रभारी थानाध्यक्ष ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि आरोपितों के द्वारा ट्रैक्टर व ट्रेलर लूट कर रंग रूप बदलकर चोरी छिपे बिक्री करने का धंधा किया जाता है। छापेमारी दल में तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में मसरख थानाध्यक्ष रत्नेश वर्मा, पुअनि मढ़ौरा रूपेश वर्मा, गौरा ओपी प्रभारी रामचन्द्र तिवारी शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा