श्रीधर बाबा के मठिया पर 14 सितंबर से होगी अखंड अष्टयाम
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। श्रीधर बाबा राधे कृष्ण मंदिर सराय बक्स में 14 सितंबर से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया। संत श्रीधर बाबा के परम प्रिय शिष्य मुरारी स्वामी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर 9 दिवसीय अखंड अष्टयाम का आयोजन किया जाता था परंतु इस बार वैश्विक महामारी कोरोना से पूरे देश में लॉक डाउन के चलते जन्माष्टमी पर 24 घंटे का अखंड होने वाली थी। बाढ़ एवं लगातार बारिश के कारण समय आगे बढ़ा दिया गया था जो 14 सितंबर को शुरू होगी एवं 15 सितंबर को होगी।सोमवार से शुरू होने वाली अष्टयाम में केंद्र व राज्य सरकार के निमयों का पालन करते हुए।थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड वास व मास्क पहने के बाद अष्टयाम में शामिल होने दिया जाएगा।पूज्य गुरुदेव सन्त श्रीधर बाबा द्वारा मन्दिर स्थापना के समय से भादो में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से 9 व 11 दिवसीय अष्टयाम की आयोजन की जाती हैं।जिससे जिला के विभिन्न गांवों से व्यास मण्डलियों टीम पहुँचती हैं।लगातार हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र की जाप से माहौल बन जाती हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा