दरियापुर के अकिलपुर में पानी भरे गढ्ढे में डूबने से युवक की मौत
विपीन कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अकिलपुर गांव निवासी स्व लालबाबू राय का 38 वर्षीय पुत्र टुनटुन राय का मौत गढ्ढे में लगे बाढ़ के पानी में डूबने से हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम टुनटुन शौच करने गया था गढ्ढे के पास पहुंच शौच करने के उपरांत पन्छुआ करने के दौरान पांव फिसल गया जिससे पानी भरे गढ्ढे में चला गया। कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे जो डूबते देख शोर मचाया जिसपर गांव के लोग पहुंच पानी से निकाले लेकिन जब तक टुनटुन की मौत हो चुकी थी। टुनटुन अपने पीछे पत्नी, एक पुत्री व चार पुत्र छोर गए जिसमे पुत्री की शादी कर चुके थे वही सभी पुत्र अभी नबालिग है। ग्रामीणों के सूचना पर पहुंच स्थानीय पुलिस शव का सभी प्रक्रिया करने के उपरांत पोस्टमोर्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा