काेरोना से बचाव को ले भाजपा नेता ने नगरा व खैरा में लोगों को किया जागरूक
सतेन्द्र कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मढ़ौरा (सारण)। मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के खैरा के कृष्णा चौक एवं नगरा बाजार में मढ़ौरा विधानसभा के लोकप्रिय भाजपा नेता नागेंद्र राय जी के सौजन्य से उनके प्रतिनिधि के द्वारा ग्रामीण वासियों के बीच कोरोनावायरस से बचाव हेतु उपायों एवं महामारी में सरकारी दिशा-निर्देशों पर पालन करने के प्रति उन्हें जागरूक किया गया, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र मे लग रहे हाट- बाजारों में बिना मास्क के घूम रहे बुजुर्ग अभिभावक, भाई, माता, बहनों एवं बच्चों में कोरोनावायरस से बचाव हेतु मास्क का वितरण किया एवं जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करके अपने घर एवं परिवार को सुरक्षित रखने के लिए आग्रह किया गया, इस दौरान नागेंद्र राय जी को उनके द्वारा लगातार किए जा रहे नेक दिल ह्रदय कार्यों के लिए मिल रहे अपार समर्थन के लिए सभी युवा साथियों के साथ ग्रामीण वासियों को आभार व्यक्त किया l इस दौरान भाजपा भावी मरहौरा विधानसभा प्रत्याशी एवं समाजसेवी श्री नागेंद्र राय जी के प्रतिनिधि के साथ भाजपा अनुमंडल उपाध्यक्ष आर्य सुमंत जी, युवा साथी देवेंद्र सिंह जी, डॉक्टर दयासागर सिंह जी, अखिलेश यादव, अनिल साह, विजय यादव, रमेश सिंह, अनिरुद्ध शर्मा, शुभ नारायण सुनील राम, सुरेंद्र मांझी, धर्मेंद्र मांझी, रवि सिंह, शंकर यादव, अनीश सिंह, विकल यादव, अमरजीत कुमार, धर्मेंद्र बैठा, विकास यादव, अजय यादव एवं अन्य ऊर्जावान कार्यकर्ता गण मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी