डीपीआरओ ने आसन्न विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की तैयारी में जुटने का दिया निर्देश
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि
एकमा (सारण)। शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर पंचायत के सभागार में निर्वाची पदाधिकारी 113, एकमा विधानसभा क्षेत्र के सह-ईआरओ-सह-डीपीआरओ मुरली प्रसाद सिंह के द्वारा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर 113, एकमा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह ने समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों में सभी जिम्मेदारों को जुट जाना है। बैठक में मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराना है। बिजली, पानी, शौचालय, भवन, चहारदीवारी आदि की व्यवस्था समय रहते पूरी कर लेनी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के पर्व को स्वच्छ, सकुशल व बेहतरीन ढंग से संपन्न कराने में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. कुन्दन, सीओ कुमारी सुषमा, एकमा विधानसभा के एआरओ सह अवर निबंधक अमित कुमार, बीपीआरओ सूरज कुमार, जिला प्रोग्रामर पंचायत शाखा अमित कुमार, सभी सेक्टर पदाधिकारी, बीएलओ पर्यवेक्षकों के अलावा डॉ. शशिभूषण शाही, दीपक कुमार, रजनीश राम, श्याम नारायण सिंह, दिगविजय गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, मालती देवी, संगीता कुमारी गिरी आदि अन्य सभी बीएलओ फेस मास्क के साथ सामाजिक दूरी बनाते हुए शामिल रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा