स्कूल भवन की आधारभूत संरचना का विधायक ने किया शिलान्यास
पानापुर(सारण)। प्रखंड क्षेत्र में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंध भगवानपुर में आधारभूत संरचना का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक द्वारा किया गया। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले तीन मंज़िले भवन का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के सौजन्य से बनने वाले इस भवन के लिए मैंने विधानसभा के अंदर लंबी लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओ के निर्माण के लिए मैं सतत प्रयत्नशील रहा हूं। ताकि गरीब बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित न रह सकें। इस अवसर पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, विजय यादव, विधायक के निजी सचिव अशोक यादव, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशंकर प्रसाद, पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह, साबिर अली, हेमनारायण सिंह, राजशेखर तिवारी, नागेंद्र सिंह, बलिराम तिवारी, संजय सिंह, मनोज कुमार वर्णवाल, शशिभूषण प्रसाद सहित विद्यालय के शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन