स्कूल भवन की आधारभूत संरचना का विधायक ने किया शिलान्यास
पानापुर(सारण)। प्रखंड क्षेत्र में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंध भगवानपुर में आधारभूत संरचना का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक द्वारा किया गया। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले तीन मंज़िले भवन का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तरैया विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के सौजन्य से बनने वाले इस भवन के लिए मैंने विधानसभा के अंदर लंबी लड़ाई लड़ी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओ के निर्माण के लिए मैं सतत प्रयत्नशील रहा हूं। ताकि गरीब बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित न रह सकें। इस अवसर पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, विजय यादव, विधायक के निजी सचिव अशोक यादव, विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामाशंकर प्रसाद, पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह, साबिर अली, हेमनारायण सिंह, राजशेखर तिवारी, नागेंद्र सिंह, बलिराम तिवारी, संजय सिंह, मनोज कुमार वर्णवाल, शशिभूषण प्रसाद सहित विद्यालय के शिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा