विधान सभा चुनाव को लेकर जिलाधिकरी ने की विधि-व्यवस्था की समीक्षा
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से वीडियोकाॅफ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी विधान सभा निर्वाचन 2020 को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ विधि व्यवस्था की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि विधान सभा निर्वाचन शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के लिए थाना स्तर पर की जाने वाली कार्रवाइयों में तेजी लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वैसे प्रत्येक व्यक्ति को चिन्हित करें जो मतदान में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं या जिनकी पूर्व में घटित किसी भी घटना में संलिप्तता रही हो। ऐसे सभी लोगों पर 107 के तहत् कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 107 की निरोधात्मक कार्रवाई के अंतर्गत जिला में कुल 10772 लोगों के विरूद्ध नोटिस जारी किया गया है परन्तु अभी तक केवल 1801 लोगों से ही बंध पत्र भरवाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि थाना स्तर पर इस कार्य में तेजी लाई जाय। सभी अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिदिन थाना प्रभारी से बात कर बंध पत्र भरवाने संबंधी समीक्षा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ सीओ और थाना प्रभारी समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
जिलाधिकारी के द्वारा शत-प्रतिशत शस्त्र सत्यापन करा लेने का निर्देश देते हुए कहा गया कि वैसे लोग जिनके नाम पर शस्त्र अनुज्ञप्ति है और वे उनके घर पर नहीं है या मृत हैं उनके परिवार के किसी सदस्य को सूचित कर दिया जाय और उसके विरूद्ध समुचित कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने अपने शस्त्रों का सत्यापन करा लिया है उसका प्रतिवेदन उपलब्ध करा दिया जाय। जिलधिकारी के द्वारा शराब विनष्टीकरण का निर्देश देते हुए कहा गया कि लगभग 12 हजार लीटर शराब विभिन्न थानों में जब्त है जिसे शीघ्र हीं तिथि का निर्धारण कर विनष्ट किया जाय। इसके साथ हीं अवैध शराब के कारोबार पर पूरी नजर रखी जाय तथा ऐसे मामले पकड़े जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया सेक्टर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्त कर दी गयी है जिन्हे मंगलवार दिनांक 15 सितम्बर को 11 बजे से एकता भवन, छपरा में प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम निर्धारित है, जिसके बाद सेक्टर दण्डाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो जाएंगे।
वीडियोकांफ्रेसिंग में प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि केन्द्रीय पारा मिलिट्री फोर्स के ठहराव के लिए कोविड प्रोटोकाॅल को ध्यान में रखते हुए स्थल चिन्हित किया जाय तथा वहाँ उपलब्ध सुविधाओं संबंधी प्रतिवेदन कोषांग के नोडल पदाधिकारी अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच को उपलब्ध करा दी जाय। जिलाधिकारी के द्वारा वाहन जाँच के साथ-साथ मास्क का भी नियमित रूप से जाँच करने और घोषित कंटेनमेंट जोन में कड़ायी बरतने का निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक धुरत सायली सावलाराम के द्वारा कहा गया कि कुर्की के लम्बित मामलों का शीघ्र निष्पादन कराया जाय तथा 110 के तहत दी जाने वाली नोटिस का तामिला लाउडस्पीकर या ढोल-नगाड़ा बजाकर कराया जाय ताकि आस-पास और बगल के गाँव वाले भी यह जान सके कि फलां व्यक्ति के विरूद्ध 110 की कार्रवई हो रही है।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच, निदेश्क डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीसीएलआर सदर, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा