कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरित
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के पानापुर बाजार में स्थित कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट की पानापुर शाखा द्वारा प्रखंड भर की सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं के बीच राहत सामग्री के रूप में भारी-भरकम राशन के पैकेटों का वितरण किया गया।इस संबंध में कैशपॉर के उप-आंचलिक प्रबंधक संदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि हमारी संस्था महिलाओं के स्वालंबन में सहयोग करने के लिए सूक्ष्म लोन उपलब्ध कराती है जिसकी वजह से महिलाओं का एक बड़ा समूह हमसे जुड़ा हुआ है और आज इस बाढ़ की स्थिति में जब पानी धीरे-धीरे घरों एवं सड़कों से उतर रहा है ऐसे में लोगों के सामने होने वाली राशन पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए संस्था की तरफ से 5 केजी चावल, 5 केजी आटा, 1 केजी तेल, 1 केजी आलू, 1 केजी प्याज, 1 केजी नमक, 1 केजी चूड़ा, 1 केजी दाल, मसाला, माचिस इत्यादि आवश्यक वस्तुओं से युक्त पैकेट इन महिला सदस्यों के बीच वितरण किया जा रहा है
ताकि लंबे समय तक घरों में पानी घुस जाने के कारण विस्थापित होकर रह रहे लोगों को घर लौटने के बाद फिलहाल राशन की समस्या का सामना ना करना पड़े।
आगे उन्होंने बताया कि हमने प्रत्येक गांव में चलने वाले समूहों से वास्तविक जरूरतमंदों की सूची तैयार करा कर के मंगवाया है एवं उस हिसाब से यह वितरण कर रहे हैं ताकि संस्था की तरफ से सहयोग स्वरूप दी जा रही यह वस्तुएं वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंच सके।
संस्था के उप आंचलिक प्रबंधक श्री जायसवाल द्वारा पानापुर थानाध्यक्ष के.डी. यादव को संस्था में आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित करने के बाद उन्हीं के हाथों से वितरण की शुरुआत करने को आग्रह किया गया जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए थाना अध्यक्ष श्री यादव ने पहले तो पैकेट में मौजूद राशन सामग्रियों के विषय में जानकारी ली, उन्हें चेक करके देखा उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाकर के वितरण कार्य शुरू किया गया एवं मौके पर मौजूद संस्था के समस्त स्टाफ द्वारा व्यवस्थित तरीके से एक-एक समूहों को बुला करके शांतिपूर्वक वितरण कार्य संपन्न किया गया।
मौके पर ऑडिट मैनेजर कृष्णानंद चौधरी, एआरओ रवि कुमार, सीएचआईबी संदीप कुमार, शाखा प्रबंधक अंशुमाला, सेंटर मैनेजर हेमा देवी सहित शाखा के समस्त स्टाफ एवं सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा