समाज के सभी वर्ग को एक सूत्र में बांधने के साथ साथ तरैया क्षेत्र के उन्नति, प्रगति के लिए संकल्पित हूँ-मुखिया संगम बाबा
- जाति-धर्म व समुदाय से ऊपर उठकर एक बार हमें सेवा करने का अवसर दे- मुखिया संगम बाबा
- पानापुर इसुआपुर के विभिन्न गाँवों में मुखिया संगम बाबा ने किया जनसम्पर्क
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर/इसुआपुर (सारण)। क्षेत्र में मुखिया संगम बाबा का लगातार जनसम्पर्क अभियान जारी है। शुक्रवार को मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के खजूरी, सतजोड़ा व इसुआपुर के केरवाँ, छपियाँ समेत अनेकों गांवों में दौरा किया। वहीं जनसम्पर्क के दौरान मुखिया संगम बाबा ने लोगों से अपील किया कि जाति-धर्म व समुदाय से ऊपर उठकर एक बार हमें सेवा करने का अवसर दीजिए। समाज के सभी वर्ग को एक सूत्र में बांधने के साथ साथ तरैया विधानसभा क्षेत्र के उन्नति, प्रगति के लिए संकल्पित हूँ। वहीं संगम बाबा ने बताया कि तरैया विधानसभा क्षेत्र का विकास ही एक मात्र लक्ष्य है, क्षेत्र में कृषि, शिक्षा, व स्वास्थ्य के साथ साथ युवाओं के भविष्य के लिए कारगर क़दम उठाऊँगा। मौक़े पर संजीव तिवारी, पुरषोत्तम पांडेय, मिक्कू पांडेय, सरोज बाबा, राजदेव राय, राजू यादव, मुन्ना तिवारी, रिंकू तिवारी, राजेश पांडेय, मनमोहन पांडेय, जयप्रकाश पांडेय, देवप्रकाश पांडेय, मनीष पांडेय, अनिल तिवारी, विनायक पांडेय, यशवंत पांडेय, मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा