बाढ़ के पानी से ध्वस्त सड़क का मुखिया ने कराया मरम्मत, आवागमन में सुविधा
मशरक प्रखण्ड में बाढ़ के कारण स्टेट हाइवे से लेकर ग्रामीण सड़कें भी ध्वस्त हो गई थी। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मशरक प्रखंड के पूर्वी पंचायत के मोगलहिया गांव जाने वाली सड़क जो बाढ़ के पानी में बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर गढ़ा बन गया था पानी कम होने पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने ग्रामीण सड़क का मरम्मत कराया जिससे ग्रामीणों में खुशी देखी गई।मोगलहिया गांव के ही राम एकबाल राय ने बताया कि यह सड़क दर्जनों गांवों को मशरक रेलवे स्टेशन और बाजार क्षेत्र को जोड़ती हैं जो बाढ़ के पानी से ध्वस्त हो गई थी।इस सड़क से तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव के लोगों का मशरक आने का मुख्य सड़क था। सड़क इतनी टूट गई है कि काफी चौड़ी सड़क में भी सड़क ढूंढना पर रहा है। छोटे वाहन तों छोड़िए पैदल चलने वालों तक को परेशानी झेलनी पड़ रही है। गांव वालों की समस्या पर मुखिया प्रतिनिधि ने ध्यान देते हुए सड़क की मरम्मत कराया।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने बताया कि वे पंचायत के विकास के लिए कृत संकल्पित है पंचायत के लोगों के सुख-दुख में वे समेशा शामिल है। सड़क मरम्मत से गांव वालों में खुशी देखी गई। मौके पर सुरेश राय, पप्पू कुमार,नीरज कुशवाहा,प्रेम राय, बृजकिशोर राय समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी