घोघाड़ी नदी में मिला 15 किलो का कछुआ, पुलिस ने वन विभाग को सौपा
मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव में बाढ़ के पानी में लबालब घोघाड़ी नदी में मछली पकड़ रहें मल्लाहों ने लगभग 15 किलो का विशालकाय कछुआ पकड़ लिया। मामले में गांव के समाजसेवी कुंदन सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस को ले जाकर सौप दिया। विशालकाय कछुआ को देखने के लिए थाना परिसर में भीड़ इकट्ठा हों गयी। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि चरिहारा गांव में मछली पकड़ रहें मल्लाहों ने घोघाड़ी नदी से विशालकाय कछुआ पकड़ लिया जिसे देखने के लिए गांव में भीड़ इकट्ठा हों गयी गांव के युवाओं द्वारा थाना पुलिस को कछुआ सौप दिया। मामले में वन विभाग को सूचना दे दी गई है। जिन्हें सौप दिया जाएगा।चरिहारा गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बाढ़ के पानी में घोघाड़ी नदी जंगल क्षेत्र से जलीय जीव जन्तु आ गये है जिसमें सांपों की संख्या सबसे ज्यादा हैं। वही समाजसेवी कुंदन सिंह ने बताया कि पानी में जलीय जीवों के साथ हिरण भी बहकर चलें आ गये है जिन्हें लोगों द्वारा पकड़कर वन विभाग को सौप दिया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा