बाबा साहब के उदेश्यों को धरातल पर उतारकर कांशीराम ने दलितों में जगाया राजनीतिक चेतना : कर्मवीर
राष्ट्रनायक न्यूज
छपरा(सारण)। जिले के मढ़ौरा प्रखंड के भावलपुर दलित बस्ती में बामसेफ, दलित शोषित समाज संघर्ष समिति यानी डीएस4 एवं बसपा के संस्थापक कांशीराम की 86 वीं जयंती वार्ड सदस्य बलिराम राम की अध्यक्षता में मनाया गया। जहां कांशीराम के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था के सचिव कर्मवीर भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि कांशीराम साहब ने बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर के उदेश्यों को धरातल पर उतारकर दलितों में राजनीतिक चेतना जगाया। आज उन्हीं का देन है कि दलित राजनीति में समाज सजग परहेदार की तरह कार्य कर रहे है। कांशीराम साहब आजीवन दलित-शोषितों को शिक्षा एवं समानता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राजनीतिक दलों में दलित समुदाय के लोग कार्य कर थे, लेकिन उन्हें उचित प्रतिनिधित्व का मौका नहीं दिया जा रहा था, ऐसे लोगों का कांशीराम साहब कड़ी आलोचना करने में कभी पीछे नहीं हुए। वे हमेशा कहा करते थे कि जितनी संख्या दलितों की है उतनी हमें भागीदारी चाहिए। अब समय आ गया है कि संख्या के आधार पर सता के सिस्टम में बराबर की भागीदारी हो। तब ही कांशीराम के सपनों को साकार किया जा सकता है। इस मौके पर देवनाथ राम, कविंदर राम, लाल बहादुर राम, लक्ष्मण राम, राजेश कुमार, शिव कुमार, मंटू कुमार, श्यामबिहारी कुमार्र कमलदेव राम, शर्मा राम, धनंजय कुमार, श्रवन कुमार, पवन कुमार, जग नारायण राम, धर्मेंद्र राम, सोनू कुमार, जेपी कुमार, विकास कुमार, सुनीता देवी, ज्ञानती देवी, मीना देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा