फसल क्षति का तैयार हो रहा स्टीमेट, कृषि विभाग में भेजा जाएगा का रिपोर्ट
राष्ट्रनायक न्यूज
छपरा(सारण)। जिले में पिछले दिनों तेज हवा के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों के रबी फसलों एवं बागवानी की काफी क्षति हुई है। जिसके आंकलन को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध नहीं कराया गया तो संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके आलोक सभी पदाधिकारियों ने कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों से गांव स्तर पर किसानों के फसलों की क्षति का आंकलन कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम तक जिले में हुए फसल क्षति का आंकलन प्रतिवेदन राज्य मुख्यालय भेज दिया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अविलंब फसल क्षति का रिपोर्ट भेजने का आदेश जारी किया गया है। जिसके आलोक में फसल क्षति का आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विगत सप्ताह में रुक रुक कर कई दिनों तक बारिश हुई है, जिससे रबी फसल को काफी क्षति हुई है। इसमें गेहूं, चना, मसूर, खेसारी, तेलहन तथा बागवानी फसल को काफी नुकसान हुआ है। फसल क्षति का रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजने के उपरांत इस संदर्भ में जो निर्देश प्राप्त होगा, उस मामले में अग्रेतर करवाई की जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा