परसा में सांसद प्रतिनिधि ने किया जनसंपर्क
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। आसन्न विधानसभा चुनाव मैदान में परसा विधानसभा क्षेत्र अपनी दावेदारी ठोक चुके सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने बाहरमाड़र पंचायत स्थित बनकेरवा गांव पहुंचे और लोगों का हाल चाल जाना वही विक्रम साह, डॉ लवकुमार साह, विकास भारती, बालदेव साह, पुलिस राय, अखिलेश सहनी, संतोष शर्मा इत्यादि दजनों लोगों ने बनकेरवा गांव पहुचने पर सांसद प्रतिनिधि को फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वही सभा को संबोधन करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सचे ईमानदार व आपके सुख दुःख में हमेशा साथ और आपलोगों के बीच रहने वाले बेटा को ही वोट करे किसी के बहकावे में नही आना है ताकि गांव-गांव का चौमुखी विकास हो सके। लोगों ने भी ताली बजा कर भरपुर समर्थन किया। वही लोगो बीच राकेश सिंह ने चंद मिनटों में अपनी बातों को समाप्त करते हुए कार्यक्रम को आस्थगित करते हुए कहा की अभी- अभी एक दुखद सूचना मिल रहा है कि हमसबो के गार्जियन रघुवंश बाबू अब इस दुनिया मे नही रहे इस कारण कार्यक्रम को आस्थगित करना पर रहा है वही रघुवंश बाबू की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखते हुए कार्यक्रम को समाप्त कर दिया मौके पर सरपंच नारायण साह, धर्मनाथ राय, पंकज सिंह,पुलिस राय, शैलेंदर कुमार, राजकुमार राम, शकुंतला देवी, रेखा देवी,कलावती देवी, मालती देवी,उषा देवी, आशा देवी, समेत सैकड़ों महिला पुरूष समर्थक मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा