प्राईवेट शिक्षकों ने सरकार द्वारा भेदभाव को लेकर भेल्दी में निकाला कैंडल मार्च
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी(सारण)। निजी शिक्षक संघ द्वारा सरकार के निजी शिक्षण संस्थानों के उदासीन,भेदभाव रवैया के कारण सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए भेल्दी में शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।विरोध प्रदर्शन बाबा कॉलेज, भेल्दी से लेकर डेरनी रोड होते हुए रेवा रोड दुर्गा मंदिर तक किया गया।निजी शिक्षक संस्थान 6 महीने से बंद पड़ा है, जिसके कारण निजी शिक्षकों की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन बिगरता जा रहा है।शिक्षकों ने 5 मांगों को लेकर सरकार के विरोध में तथा ध्यान आकृष्ट हेतु कैंडल मार्च निकाला।प्रमुख माँगें शिक्षण संस्थानों का सख्ती के साथ किराया माफ करवाना,10 वीं और तथा परीक्षा की तिथि कम से कम तीन महीने आगे बढ़ाना, फरवरी से अभी तक का आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना तथा बिजली बिल माफ करना इत्यादि शामिल हैं।सभी शिक्षकों का कहना था कि यदि ससमय हमारी मांगो को पूरा नहीं किया गया तो हम सभी शिक्षक ,अभिभावकों और छात्रों को लेकर सड़क पर उतरेंगे।विरोध प्रदर्शन में भेल्दी, जलालपुर, कटसा,रसूलपुर, सोनहो तथा अमनौर सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए। शिक्षकों में मुख्य रुप से अंकुश ओझा, कुंदन तिवारी, राहुल मिश्रा, अमित सिंह,पप्पू सिंह, रंजीत शांडिल्य, बबन, विजय, अश्वनी, सुधांशु जायसवाल, चंद्रकेत, धर्मेन्द्र, दीपक, विकाश नवीन पुरी, रत्नेश सिंह, भास्कर सहित कई लोग मौजूद थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा