खेती-किसानी पर अध्यादेश किसान विरोधी: रंजीतमुरारी स्वामी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस का प्रदेश संयोजक रंजीत सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए। तीन कृषि सुधार अध्यादेशों को किसान विरोधी करार दिया तथा हरियाणा में अध्यादेश का विरोध कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा की केंद्र सरकार कांट्रैक्ट फार्मिंग के नाम पर किसानों को उनके खेतों से बेदखल करना चाहती है एवं पिछले दरवाजे से कारपोरेट को कृषि में प्रवेश देना चाहती है। इसे किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। कांट्रैक्ट फार्मिंग को कानूनी वैधता मिलने के बाद कंपनियां खेती करेंगी और किसान मजदूर बनकर रह जाएगा। इसके भयावह परिणाम होंगे।रंजीत सिंह ने कहाकि कोरोना के काल में किसान को तात्कालिक मदद की जरूरत थी।ऐसे में बिना संसद में चर्चा कराए चुपके से अध्यादेश लाना सरकार की नियत पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि सरकार कृषि सुधार अध्यादेश 2020 को वापस ले अन्यथा पूरे किसान सड़क पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा