बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क को समाजसेवी प्रेमचन्द पासवान ने तत्काल आवाजाही के लिए कराया मरम्मत
भेल्दी(सारण)। अमनौर प्रखण्ड के रायपुरा पंचायत अंतर्गत सरायबक्स वार्ड नं 12 में बाढ़ से बही सड़क को दर्जनो जगह समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी प्रेमचन्द पासवान ने अपने निजी खर्च से तत्काल राबिश व ईट के टूकड़े देकर बनाया।प्रेम चन्द पासवान ने बताया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि सड़क बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो गई है।जिसके बाद अधिकारियों से बात किया,टाल मटोल की स्थिति में ग्रामीणों की दुःख दूर करने स्वंय आगे आया।इस कार्य मे संजय राय , अभिषेक श्रीवास्तव ,संजय गुप्ता आदि ने भी सहयोग किया।
ग्रामीणों का आरोप मुखिया,विधायक और पदाधिकारी नही बना रहे सड़क,मतदान की होगी बहिष्कार
सरायबक्स निवासी मुनेश्वर राय उर्फ करेजाजी तारकेश्वर राय,दसरथ राय,सीता राम राय, नाजिर राय,मोहन राय,कामेश्वर राय,सतेन्द्र राय,बहारण राय मनजीत राय आदि ग्रामीणों ने बताया आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक सड़क, शौचालय व नलजल की सुविधा मुहैया नही कराई गई हैं।इसी गाँव में विधायक चोकर बाबा की बेटी की शादी हुई हैं।एनएच 722 पर रोड के उस तरफ सड़क पक्कीकरण हैं पर इधर की स्थिति जर्जर हो गई हैं।लिखित आवेदन के बाद विधायक कई बार आश्वाशन दिया।पर सड़क नही बनी।मुखिया पति मदन सिंह पूरे परिवार के साथ विधानसभा की तैयारी में व्यस्थ हैं।लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है।वार्ड सदस्य के फण्ड से नली गली,नलज योजना, सड़क का काम भी शुरू नही हुआ।डीएम से लेकर अन्य पदाधिकारियों को आवेदन दिया।परन्तु किसी ने ध्यान नही दिया।बच्चें महिलाएं, बुजुर्ग जर्जर सड़क पर गिर कर घायल हो रहे हैं।मुखिया प्रत्याशि प्रेमचन्द पासवान को ग्रामीणों ने धन्यवाद कहा।ग्रामीणों कहाकि यदि सभी सुविधाएं विधान सभा चुनाव से पहले नही मिली तो मतदान का पूर्णतः बहिष्कार किया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी