अनवल में विद्युत विभाग की लापरवाही से बाल-बाल बचे ग्रामीण
संदेश कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
जलालपुर (सारण)। प्रखण्ड के अनवल पंचायत के ग्राम अनवल में विद्युत तार में सर शॉर्ट सर्किट से आग लग गया जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गया। उस समय छोटे-छोटे बच्चे वहां खेल रहे थे जिससे ग्रामीणों के सतर्कता से बहुत बड़ी दुर्घटना टल गई। ग्रामीणों के सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। 1 माह पूर्व ही प्राइवेट कंपनी द्वारा नया तार नया विद्युत तार लगाया गया।विद्युत तार लगाने का कार्य इतनी लापरवाही से की गई है कि कई जगहों पर विद्युत तार नीचे लटकी हुई है जो कि कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत की गई लेकिन प्राइवेट कंपनी ठेकेदार द्वारा बताया गया कि अब यह कार्य हम लोगों ने बिजली विभाग को सौंप दिया है। आप लोग बिजली विभाग में शिकायत कीजिए। बिजली विभाग इस रवैया से अनवल ग्राम वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी