मढ़ौरा के पटेढ़ी फील्ड में एक दिवसीय पुरुष एवं महिला फुटबॉल मैचों का आयोजन हुआ
सतेन्द्र कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मढ़ौरा (सारण)। सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा अंतर्गत पटेढ़ी फील्ड में एक दिवसीय पुरुष एवं महिला फुटबॉल मैचों का आयोजन हुआ, जिसमें पुरुष मैच के अंतर्गत डीडीएफसी छपरा एवं जीभीएस पटेढ़ी फुटबॉल क्लब एवं महिला मैच के अंतर्गत मदर टेरेसा महिला फुटबॉल क्लब सिवान एवं श्रीनाथ स्पोर्टिंग क्लब छपरा के बीच मैच खेला गया! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा भावी मरहौरा विधानसभा प्रत्याशी एवं समाजसेवी श्री नागेंद्र राय जी सम्मिलित हुए! इस अवसर खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए भाजपा भावी मरहौरा विधानसभा प्रत्याशी एवं समाजसेवी श्री नागेंद्र राय जी ने कहा कि खेल अनुशासन का प्रतीक है, खेल हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है, एक खिलाड़ी का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक क्षमता बहुत ही प्रबल होती है, क्योंकि खेल बुद्धि विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास की मजबूती भी प्रदान करता है। उन्होंने इस आयोजन के लिए फुटबॉल कमेटी खासतौर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री बद्री नारायण सिंह जी एवं मुकेश कुमार सिंह बीजेपी मीडिया प्रभारी को धन्यवाद दिया साथ ही खेल आयोजन समिति के अन्य सदस्यों को भी बेहतर आयोजन करने के लिए बधाई दिया।इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा भावी मरहौरा विधानसभा प्रत्याशी एवं समाजसेवी श्री नागेंद्र राय जी के साथ भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी मुन्ना बाबा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ललन साह जी, आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष बद्री नारायण सिंह जी, मंडल उपाध्यक्ष आर्य सुमंत जी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा जी, संजय सिंह जी, युवा साथी बिरजू यादव, अमरजीत कुमार, पप्पू यादव, विकास यादव, शुभ नारायण राय, अजय यादव सहित दर्जनों अन्य भाजपा कार्यकर्ता गण एवं सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा