नेहरू युवा केंद्र द्वारा इंडिया फ्रीडम रन का हुआ आयोजन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखंड में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुसार तथा नेहरू युवा केंद्र छपरा के जिला युवा समन्वयक मयंक भदौरिया के दिशा निर्देश में खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दर्जनों युवाओं ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दौड़, योग आदि फिजिकल एक्टिविटी में भाग लिया। नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक रंजय कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलने वाला यह कार्यक्रम के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर उन्हें फिट रहने के संबंध में जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज कुमार कुंदन कुमार मोटन बाबा एवं अन्य युवाओं ने सहयोग किए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी