नव प्रशिक्षित शिक्षकों को अब ट्रेंड का वेतनमान मिलेगा: बीईओ
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखंड संसाधन केंद्र नगरा परिसर में नव प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निभा कुमारी द्वारा सेवा पुस्तिका का वितरण किया गया। इस अवस पर उन्होंने कहा कि नव प्रशिक्षित शिक्षकों को अब मिलेगा ट्रेंड का वेतन मिलेगा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नगरा ने कहा कि यह सेवा पुस्तिका महिलाओं के एक श्रृंगार के समान है। जिसका रखरखाव आप सही तरीके से करें। 127 लोगों को सेवा पुस्तिका का वितरण किया गया। विजयेंद्र कुमार विजय ने बताया की 127 शिक्षकों को सेवा पुस्तिका का वितरण किया गया। इन सभी शिक्षकों को 25491 की दर से प्रत्येक माह में वेतन मिलेगा। लगभग 4 साल के बाद इनको इसका लाभ होने जा रहा है। महिला शिक्षिकाओं में खुशी का माहौल देखने को मिला। एक तो उनका सर्विस बुक प्राप्त हुआ। साथ ही प्रशिक्षित का वेतन भी मिलेगा। अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के सुनील सिंह ने कहा कि नगरा प्रखंड में सेवा पुस्तिका के संधारण में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। इस वितरण समारोह में राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, फनिंदर कुमार, श्रीनिवास, रिफत परबीन, निभा कुमारी माला, सुनीता कुमारी, रानी कुमारी, रेखा कुमारी, शम्भू कुमार, विजय, राजीव कुमार, गनी खा, बृजमोहन कुमार, अशोक कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा