बनियापुर के धोबवल में वोकेब बिल्डर पुस्तक का हुआ लोकार्पण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियपुर (सारण)। प्रखण्ड के धोबवल में रविवार को वोकेब बिल्डर नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया। कोरोना को लेकर लोकार्पण का कार्यक्रम काफी सामान्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र में किया गया। अंग्रेजी भाषा के जानकार व पुस्तक के लेखक रिपुसूदन सिंह ने बताया कि यह पुस्तक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जूटे छात्रों को ध्यान में रखकर लिखा गया है। प्रतियोगी छात्र हमेशा से सीमित समय में अधिकाधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं। बाजार में कई पुस्तकें मौजूद हैं जो ज्ञान का भण्डार तो है। परंतु प्रतियोगी परीक्षाओं के आधार पर सटीक नहीं है। यह पुस्तक उन छात्रों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा जो समय सीमा में अपनी तैयारी को पूरा करना चाहते हैं। इस मौके पर मौजूद शिक्षक श्रीनिवास पांडेय ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभा हर बार अपना परचम लहराया है। यह पुस्तक हर छात्रों के लिए मददगार साबित होगी। इस मौके पर राहुल श्रीवास्तव, अमन कुमार सिंह बिट्टू, केके गुप्ता सहित दर्जनों शिक्षक व छात्र मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी