बनियापुर के धोबवल में वोकेब बिल्डर पुस्तक का हुआ लोकार्पण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियपुर (सारण)। प्रखण्ड के धोबवल में रविवार को वोकेब बिल्डर नामक पुस्तक का लोकार्पण किया गया। कोरोना को लेकर लोकार्पण का कार्यक्रम काफी सामान्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र में किया गया। अंग्रेजी भाषा के जानकार व पुस्तक के लेखक रिपुसूदन सिंह ने बताया कि यह पुस्तक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जूटे छात्रों को ध्यान में रखकर लिखा गया है। प्रतियोगी छात्र हमेशा से सीमित समय में अधिकाधिक जानकारी हासिल करना चाहते हैं। बाजार में कई पुस्तकें मौजूद हैं जो ज्ञान का भण्डार तो है। परंतु प्रतियोगी परीक्षाओं के आधार पर सटीक नहीं है। यह पुस्तक उन छात्रों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा जो समय सीमा में अपनी तैयारी को पूरा करना चाहते हैं। इस मौके पर मौजूद शिक्षक श्रीनिवास पांडेय ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभा हर बार अपना परचम लहराया है। यह पुस्तक हर छात्रों के लिए मददगार साबित होगी। इस मौके पर राहुल श्रीवास्तव, अमन कुमार सिंह बिट्टू, केके गुप्ता सहित दर्जनों शिक्षक व छात्र मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा