डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से हुई अपूरणीय क्षति : श्रीकांत
- विभिन्न स्थानों पर शोक सभा आयोजित कर राजद नेताओं ने रघुवंश बाबू को दी श्रद्धांजलि
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
एकमा (सारण)। पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह की असामयिक निधन से देश, समाज व राजनीति में अचानक अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी क्षतिपूर्ति आने वाले निकट भविष्य में संभव नहीं है। उनके निधन पर गहरा दु:ख जताते हुए यह बात एकमा विधानसभा के राजद नेता श्रीकांत यादव ने राजापुर के टोला स्थित अपने आवास परिसर में आयोजित एक शोक सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा है कि उनका निधन बिहार के लिए भी अपूरणीय क्षति है। वह राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री, जमीनी से जुड़े व सरल स्वभाव वाले नेता थे। इस अवसर पर आयोजित शोक सभा में एकमा राजद प्रखंड अध्यक्ष वकील यादव, सुभाष प्रसाद यादव, जितेंद्र सिंह, रवि कुमार महतो, जाकिर अंसारी, अहमद अली, आजाद प्रसाद आदि ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया। उधर राजद नेता देवकुमार सिंह, महेश सिंह आदि ने भी अलग-अलग आयोजित शोक सभाओं अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि रघुवंश बाबू के निधन से बिहार समेत देशभर की राजनीति शोक संतप्त हो गई है। वह जन नेता की छवि, लोहिया के समाजवाद व जननेता कर्पूरी ठाकुर के विचारों की छाप लेकर राजनीति में अग्रसर रहे थे। उन्होंने अपने संयमी व शिष्ट जीवन शैली के साथ सार्वजनिक जीवन को समृद्ध किया था।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी