समाज के सभी लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो: संगम बाबा
- इसुआपुर के निपनियां, सहवां, अगौथर, रामपुर अटौली समेत एक दर्जन पंचायतों में मुखिया संगम बाबा ने किया जनसंपर्क
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
इसुआपुर (सारण)। क्षेत्र में लोगों से जब तक जमीनी स्तर पर उनके समस्या को न सुना व समझा जाएगा तब तक समस्या बनी ही रहेंगी। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ समाज के सभी लोगों को मुलभूत सुविधायें मिलें। जब लोगों के बीच जाता हूँ तो उनके प्यार और स्नेह से हमारे अंदर नए ऊर्जा का संचार होता है। यह बात मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के सहवां, निपनियां, अगौथर, लौंवां, केरवां, छपिया, जयथर, डटरा-पूरसौली, रामपुर अटौली, चकहन, इसुआपुर, आतानगर, रामचौरा पंचायत के सभी गावों में जनसंपर्क के दौरान कहीं। वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि तरैया विधानसभा के लोगों को वर्तमान सरकार ने ठगने का काम किया है। जनता हमें मौका देती है तो सबके मान सम्मान की रक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में विकास को गति दूँगा। इस मौके पर टूटू सिंह, नितेश चौबे, राजू पाठक, धुरेन्द्र सिंह, मंटू यादव, सहजाद खान, सुजीत सुगनवा, सुनील शास्त्री, सुधीर बाबा, रोहित सिंह, अभिषेक सिंह, टूटू सिंह, शाहबाज आलम, जीवन सिंह, कालू सिंह, पिंटू सिंह, राज सिंह, अवध राम, गोलू सिंह, अरविंद सिंह, विकास यादव, मुकुल यादव, टुन्नू सिंह मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा