विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीसीएलआर ने बीएलओ के साथ की बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी।(सारण)। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तरह की तैयारी शुरू कर दी गई है। सोमवार को मांझी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में डीसीएलआर पुष्पेंद्र कुमार ने बीएलओ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने चुनाव में पुरुष-महिला अनुपात में महिला मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। डीसीएलआर ने स्पष्ट कहा कि सभी बीएलओ मतदाता सूची का एक बार पुनः अवलोकन करें और 18 वर्ष से ऊपर के उम्र की वंचित महिलाओं को खोज कर उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने में तेजी लाएं। उन्होंने और भी कई आवश्यक निर्देश दिए। वहीं बीडीओ नील कमल ने बताया कि सूचना मिलने के बावजूद बैठक में नहीं शामिल होने वाले बीएलओ से शो कॉज किया जा रहा है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी