विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीसीएलआर ने बीएलओ के साथ की बैठक
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी।(सारण)। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तरह की तैयारी शुरू कर दी गई है। सोमवार को मांझी प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में डीसीएलआर पुष्पेंद्र कुमार ने बीएलओ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने चुनाव में पुरुष-महिला अनुपात में महिला मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। डीसीएलआर ने स्पष्ट कहा कि सभी बीएलओ मतदाता सूची का एक बार पुनः अवलोकन करें और 18 वर्ष से ऊपर के उम्र की वंचित महिलाओं को खोज कर उनके नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने में तेजी लाएं। उन्होंने और भी कई आवश्यक निर्देश दिए। वहीं बीडीओ नील कमल ने बताया कि सूचना मिलने के बावजूद बैठक में नहीं शामिल होने वाले बीएलओ से शो कॉज किया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा