शुद्ध व स्वच्छ वातावरण के लिए लोगों के बीच तुलसी के पौधे का वितरण
- मंदिर निर्माण समिति के संयोजक लोगों को शुद्ध वातावरण के लिए तुलसी का पौधा कर रहे हैं भेट
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। मसरख एसएस-73 सड़क किनारे स्थित रामबाग में संकट मोचन घंटी बाबा के दरबार से सोमवार कि सुबह समाज को शुद्ध व स्वच्छ बनाने के लिए एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई। मंदिर निर्माण समिति के संयोजक देव कुमार सिंह द्वारा एक ऑटो पर तुलसी के हजारों पेड़ रखकर लोगों के बीच घर- घर जा जाकर उन्हें भेट स्वरूप दिया जा रहा हैं। मंदिर निर्माण समिति के संयोजक देव कुमार सिंह ने कहा कि संकट मोचन घंटी बाबा के दरबार से तुलसी का दान पूरे गांव में लोगों के घर जा जाकर किया जा रहा हैं, तथा उनके दरवाजे पर लगाया जा रहा है। कोरोना महामारी और बाढ़ पीड़ितों को राजनेताओं द्वारा दो किलो चिउरा और मीठा पर गंदी राजनीति शुरू की गई है।,गरीबों का मजाक बनाकर रख दिया गया है। लोगों को स्वास्थ्य व स्वच्छ रखने के उद्देश्य ही तुलसी का पौधा वितरण किया जा रहा है। क्योंकि जहां तुलसी का पेड़ होता है, वहां का वातावरण शुद्ध हो जाता है। शुद्ध वातावरण में लोग स्वच्छ व स्वस्थ्य हो जाते हैं और एक सद्गुण का आगमन होता है। उसी सद्गुण के आधार पर मैं लोगों से आह्वान करना चाहता हूं कि आप स्वस्थ्य व स्वच्छ मन से एक स्वच्छ नेता का चुनाव करें। मैं यह नहीं कहता की किसी व्यक्ति विशेष का आप चुनाव करें। आप खुद समझदार हैं और आप स्वच्छ छवि के नेता का चुनाव करते हैं, तो ही स्वस्थ्य व स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकते है। मौके पर मुन्ना तिवारी, मनोरंजन सिंह, सुधांशु सिंह कुशवाहा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा