अनियंत्रित बाइक की ठोकर से महिला की दर्दनाक मौत
- आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी कर किया एसएच-104 को जाम
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-पानापुर एसएच-104 सड़क किनारे स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की सुबह में अपने दरवाजे पर बैठी एक महिला को अनियंत्रित बाइक चालक ने ठोकर मार दिया। बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। मृतक तरैया लोहार टोली गांव निवासी लाल बहादुर शर्मा की 50 वर्षीय पत्नी चमेली देवी बताई जाती हैं। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच-104 पर चौकी-बेंच व सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार बाइक चालक पोखरेड़ा की तरफ से काफी तेजी गति से आ रहा था और वह किसी बाइक का पीछा कर रहा था। जैसे ही वह पेट्रोल पंप के समीप पहुचा कि काफी तेज गति होने के कारण स्पीडब्रेकर पर वह अनियंत्रित हो गया और दरवाजे पर बैठी महिला को ठोकर मार दिया। बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल महिला का निजी चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। ग्रामीण व परिजन द्वारा बेहतर इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में उक्त घायल महिला की मौत हो गई। वहीं घटना में बाइक चालक भी आंशिक रूप से घायल हो गया। जिसका किसी निजी चिकित्सक के यहां उपचार चल रहा है। मृत महिला को चार पुत्र उपेंद्र शर्मा, सुभाष कुमार शर्मा, भोला कुमार शर्मा, सोनू कुमार शर्मा, व एक पुत्री सविता कुमारी हैं। जिसमें एक मात्र बड़े पुत्र उपेंद्र शर्मा की शादी हुई हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। पुत्री सविता कुमारी अपने मां की शव से लिपट कर चित्कार मार-मार कर रो रही थी। सूचना मिलते ही तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाबुझा कर शांत कराये तथा आवागमन सुचारू कराये। वही पुलिस ने परिजनों के फर्द बयान के आधार पर आगें की कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा