राजद नेता श्रीकांत यादव ने जनसम्पर्क कर मतदाताओं से लिया आशीर्वाद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। समाजसेवी व राजद नेता श्रीकांत यादव ने एकमा विधानसभा क्षेत्र के माने व मिर्जापुर ग्राम पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एकमा विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के गलत नीतियों के चलते गरीबी, महगाई, अपराध,भ्रष्टाचार व बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। दोनों सरकारें जनहित के कार्यों के निष्पादन में विफल है। श्रीकांत ने कहा कि जन समस्याओं के निराकरण में राज्य व केन्द्र की सरकारे पूरी तरह विफल है। राज्य और केन्द्र सरकार से लोगों का मोहभंग हो चुका है। उन्होंने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार की जनता राज्य सरकार बनाने का मन बना लिया है। इस मौके पर पूर्व मुखिया अरविन्द सिंह, ओमप्रकाश यादव, पूर्व मुखिया देवनाथ यादव, अंकित यादव, अशोक बैठा, मुन्ना सिंह, अख्तर खान, इद्रीश खान, तलौन खान, मोहर मांझी, तनवीर खां, मोहम्मद अरमान खां, रामप्रवेश यादव, भोला राम, मुकेश साह, मदन यादव, डब्ल्यू खां, रामभजन यादव, प्रदीप मांझी, डॉ. मुसाफिर यादव, राधेश्याम यादव, अजय यादव, नन्हे, शिवलाल यादव, सुनील पंड़ित, मोहर मांझी, अहमद अली, सुभाष प्रसाद यादव, जाकिर हुसैन, मुनील राम, अनिल यादव, प्रदीप मांझी, आजाद प्रसाद, मुकेश साह व डब्ल्यू खान आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी