इसुआपुर प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध लगा अविश्वास प्रस्ताव
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
इसुआपुर (सारण)। प्रखंड प्रमुख सरोज कुमारी के कार्यकलापों से असंतुष्ट एक तिहाई से अधिक सदस्यों ने उनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगाया है। प्रखंड के कुल 19 पंचायत समिति सदस्यों में से 9 सदस्यों ने इस संबंधित एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड प्रमुख तथा बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी इसुआपुर को दिया है। जिसमें कहा गया है कि प्रमुख द्वारा अपने कर्तव्यों के निष्पादन में उदासीनता बरतना, 27 अगस्त 2018 को प्रमुख पद पर निर्वाचित होने के उपरांत अपने दो वर्षों के कार्यकाल में बीडीसी की मात्र दो बैठकें बुलाना, बिना बैठक बुलाए मनमाने ढंग से विकास कार्यों की सूची बनाना तथा कार्यपालक पदाधिकारी की मिलीभगत से उसे कार्यान्वित करना, प्रखंड में रिश्वतखोरी व कमीशन खोरी के कार्यों में सहमति देना, समिति सदस्यों तक से विकास कार्यों के प्राक्कलन के अनुसार जबरदस्ती कमीशन वसूलना तथा पद के दायित्वों में प्रमुख सर्वदा असफल रही हैं। जिसको लेकर मितेंद्र प्रसाद यादव, संतोष साह, मनु कुमार राम, कमल देव सिंह, राजा राम सिंह, रानी देवी, रंभा देवी, रजाली देवी, मीना देवी समेत 9 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड कार्यपालक पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि उनके अधियाचना को कार्यालय के माध्यम से प्रमुख महोदया को अग्रसारित कर उनसे विशेष बैठक के लिए तिथि निर्धारित करने का अनुरोध करेंगे। मालूम हो कि दो वर्ष पूर्व निवर्तमान प्रखंड प्रमुख मितेंद्र कुमार यादव पर भी अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था। जिसमें वे एक मत से अपदस्त हो गए थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा