जदयू का राउर आहार कार्यक्रम 27 वें दिन रहा जारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के विभिन्न गांवों में सोमवार को जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा राउर आहार कार्यक्रम के तहत 27 वें दिन डुमरी पंचायत के उसरी चांदपुरा गांव में सूखा राशन का वितरण किया गया। जानकारी देते हुए जदयू नेता अमरनाथ सिंह ने बताया कि जदयू प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा 27 दिनों से लगातार क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच बना बनाया भोजन व सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है। सोमवार को 27 वें दिन राउर आहार कार्यक्रम के तहत बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच सूखा भोजन का पैकेट वितरित किया गया। बाढ़ का पानी अब कम हो गया है और लोग अपने घरों को लौट गए हैं। ऐसे में उन्हें सूखा राशन व अन्य सामग्री जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह कुशवाहा, अमरनाथ सिंह, लंकेश बाबा समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन