नवनिर्मित प्रयोग शाला व आर्ट क्राफ्ट भवन का राजद विधायक ने किया उदघाटन
मशरक प्रखंड के चैनपुर चरिहारा गांव अवस्थित श्री अवध उच्च विद्यालय सह इण्टर कालेज में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत निर्माण हुएं प्रयोगशाला एवं आर्ट भवन का उद्घाटन मंगलवार राजद विधायक केदारनाथ सिंह व वयोवृद्ध पूर्व प्राचार्य प्रेमचंद्र ने फीता काटकर किया। प्रयोगशाला व आर्ट क्राफ्ट भवन का निर्माण लगभग 11 लाख की लागत से बना हुआ है।
य
राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने उद्घाटन के पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कर छात्रों को सौप दिया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में बच्चों के अग्रसर विकास के लिए प्रयोगशाला समेत मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।
उनकी हर संभव प्रयास हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में आधारभूत संरचनाओ का निर्माण जरूर हो। इसकेे लिए वे हमेशा सतत प्रयत्नशील हैं।उनकी कोशिश हैं कि बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के हर विधालय में मूलभूत सुविधाओं की कमी नही रहें ताकि गरीब बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित न रह सकें।वही विधायक केदारनाथ सिंह ने बताया कि वे और उनके आदर्श पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा कृत संकल्पित रहें । बनियापुर के विकास के लिए वे हमेशा खड़े हैं दिन हो या रात वे हमेशा सेवा के लिए तत्पर हैं।साथ ही विद्यालय में मैट्रिक और इंटर में टाॅपर नीतीश कुमार,सोनाली कुमारी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजा जी राजेश,राम जी सहित विद्यालय के शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी