छपरा: अनियंत्रित ट्रक ने ठेला चालक समेत चार को कुचला, एक की मौत, कई वाहन क्षतिग्रस्त, आक्रोशित लोगों रोड जाम कर किया आगजनी
छपरा(सारण)। नगर थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने सोमवार को एक ठेला चालक समेत चार को कुचल दिया। घायलों आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अनियंत्रित ट्रक ने ठेला चालक को कुचलने के बाद एक साइकिल सवार, तथा एक मैजिक वैन समेत आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर डाला। इतना ही नहीं मारूति के शो रूम में जाकर ट्रक घुस गया। इसको लेकर वहां अफरा-तफरी मच गयी और घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। ठेला चालक की मौत की सूचना मिलने के बाद रौजा पोखरा तथा आस-पास के नागरिक आक्रोशित हो गये । आक्रोशित नागरिकों ने छपरा हाजीपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। इसकी सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ठेला चालक की मौत की जानकारी होने के बाद नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कराया तथा परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस व भीड़ के बीच झङप
सङक जाम हटाने गयी पुलिस और नागरिकों के बीच नोंक-झोंक भी हुई । नगर थाना की पुलिस को बैरंग वापस लौटना । बाद में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय पहुंचे और आक्रोशित नागरिकों को समझा बुझा कर सङक जाम हटवाया।
साला के अंतिम संस्कार से लौट रहा शोभन
मृतक रौजा पोखरा मोहल्ले के निवासी स्व नगीना राय के पुत्र शोभन राय 50 वर्ष है। इस मामले में मृतक के पुत्र विवेक कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । इस घटना में तीन चार अन्य लोग भी घायल हो गये, जिसमें शंभू राय आदि शामिल हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेमरिया ब्रह्मस्थान ससुराल है और वह उसके साला कमलदेव राय की मृत्यु रविवार की रात को हो गयी थी और शोभन राय उसके अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर लौट रहा थे, दुर्घटना में उनकी जान चली गयी। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उसे तीन पुत्र और एक पुत्री है । अपनी पुत्री की शादी कर चुके हैं तथा एक पुत्र की शादी हाल ही में तय किए हैं, जो अगले माह होने वाली थी। इस घटना के कारण मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल था। सदर अस्पताल में काफी देर तक इसको लेकर हंगामा व अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा